एक ही शर्त पर वापस हो सकता है किसान, जब तीनों कानून रद्द होंगे रद्द: राकेश टिकैत

0



एक तरफ देश में कोरोना वायरस चल रहा है तो दूसरी तरफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसान पिछले छः महीने से धरनारत है. न सरकार पीछे हटने को तैयार है न किसान पीछे हटते नजर आ रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी दोहराया है कि जब तक तीनों कृषि क़ानून वापस नहीं होते वे दिल्ली बॉर्डर से नहीं हटेंगे और न वापस घर जाएंगे.

ट्विटर पर लिखते हुए राकेश टिकैत ने कहा है ''किसान दिल्ली की सीमाओं को छोड़ने वाला नहीं है, किसान एक ही शर्त पर लौट सकता है, तीनों कानून रद्द कर दो और एमएसपी पर कानून बना दो..''


इससे पहले भी राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को हटाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा था कि ''आन्दोलन जब तक भी करना पड़े, आंदोलन के लिए तैयार रहना है, इस आंदोलन को भी अपनी फसल की तरह सींचना है, समय लगेगा. बिना हिंसा का सहारा लिए लड़ते रहना है.''


कल राकेश टिकैत ने कहा था कि रोटी तिजोरी की वस्तु न बने, इसलिए किसान छह माह से सड़कों पर पड़ा है, भूख का व्यापार हम नहीं करने देंगे और आंदोलन की वजह भी यही है. आंदोलन लंबा चलेगा, कोरोना काल में कानून बन सकते हैं तो रद्द क्यों नहीं हो सकतें.''

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top