PM मोदी की सरकार के 7 साल पर MP के CM शिवराज ने दी यह प्रतिक्रिया

0



 भोपाल। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम और इलाज तथा प्रभावितों की सहायता के लिए अनेक योजनाएं बनाकर निरंतर प्रयास किये हैं। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर अपने ट्वीट में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता से हम मध्यप्रदेश में कोविड 19 संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल हुए।

सीएम के अनुसार कोविड संक्रमण के विकट समय में एक मुख्यमंत्री के नाते मैंने सदैव उनसे मार्गदर्शन पाया है! जब भी समस्या आई, मैंने प्रधानमंत्री जी से फोन पर बात की और उन्होंने समस्या का तत्काल समाधान करके दिया। प्रधानमंत्री जी ऐसे नेता हैं, जिनके दिल और दिमाग में 24 घंटे देश की समृद्धि, विकास और जनता के कल्याण के लिए एक जिद, एक जुनून है। जिस जुनून और जज्बे से वे काम कर रहे हैं, मैं देश प्रेम और जन कल्याण के उस जज्बे को प्रणाम करता हूं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top