33 के.व्ही.फूड पार्क फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से दोपहर 02 बजे तक राई मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास मास्टर कालोनी, खण्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कालोनी, आरामशीन के पास, मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र, बड़ौदी गांव इन्डस्ट्रियल एरिया बड़ौदी एवं बड़ा गांव का क्षेत्र तथा फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड, कत्थामिल, एसएएफ फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ठकुरपुरा, संतुष्टि, तात्याटोपे, बछोरा, मंशापूर्ण मंदिर एवं न्यूब्लाॅक फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक गांधी पार्क, न्यू ब्लाॅक, आर्य समाज रोड, टेकरी एवं आसपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 33 के.व्ही.बदरवास फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, केलधार एवं अटलपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गाजीगढ़ एवं रसैरा से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौरा से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।