शिवपुरी। जिलाधीश कार्यालय के सभागार में आज सोमवार को समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभागों की समस्त जानकारी और टीएल में सौंपे गए प्रकरणों और आवेदनों की आवश्यक जानकारी के साथ ही बैठक में उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि विभागीय गतिविधियों में गति लाए और आवेदकों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुँचाया जाए।
सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि कोई भी प्रकरण समय-सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए। विधानसभा से आने वाले प्रश्नों की जानकारी समय पर उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि जन्मदिन, पुण्यतिथि सहित अन्य अवसरों पर पौधारोपण करें और अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन को वायुदूत एप डाउनलोड कराकर पौधारोपण की फोटो अपलोड करायें। राशन वितरण सुचारू रूप से किया जाए। दिव्यांग एवं वृद्ध अवस्था के परिवारों को खाद्यान्न घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 तारीख को राशन की दुकानों का निरीक्षण करें एवं अनियमितता बरतने वालो पर कार्यवाही करें।
अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-माफियाओं एवं अवैध कॉलोनाइजर के विरूद्ध कार्यवाही करें। शासकीय भूमि पर किए गए कब्जों को तुरंत हटाया जाए। मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-माफियाओं एवं अवैध कॉलोनाइजर के विरूद्ध कार्यवाही करें। शासकीय भूमि पर किए गए कब्जों को तुरंत हटाया जाए। मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये।