स्वास्थ्य विभाग में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का किया विदाई सम्मान

0



शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग सेक्टर छर्च में सेवा दे रही ए.एन.एम. श्रीमती मंजू मिश्रा व श्रीमती मधु शर्मा अप्रैल 21 में सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें उनके निवास  पर आयोजित एक  विदाई कार्यक्रम में बधाई  देते हुए उपहार भेंट किए गए। अपनी स्वास्थ  सेवाओं को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए  बहुत ही अच्छा समय निकला इस बीच कई बार सम्मानित होने का गौरव भी प्राप्त हुआ।





रिटायर्ड एल.एच.व्ही. श्रीमती श्यामाबाई गुप्ता ने सेवानिवृत्त हुए  ए.एन.एम. को विदाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय स्वास्थ्य विभाग को दिया है, वह अपने परिवार से भी दूर रहे। सेवानिवृत्ति के बाद भी वह स्वास्थ्य विभाग से संपर्क रखे। 


इस मौके पर मिलन मिश्रा, चिराग गुप्ता व मौजूद रहे इष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित कर उपहार भेंट किए।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top