शिवपुरी। जिले के ग्रामीण व शहरी प्रतिभावान खिलाड़ियों को टेलेंट सर्च के माध्यम से चयन किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल की उपस्थिति में आज मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पाण्डेय, सहायक आयुक्त श्री आर.एस. परिहार, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी, जिला क्रीडा अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तोमर, हॉकी खेल संघ से श्री साहब सिंह कुशवाह, फुटबॉल संघ से श्री शाहरूख खान, एथलेटिक्स संघ से श्री पवन शर्मा, विकास खण्ड पर पदस्थ ग्रामीण युवा समन्वयक पोहरी से श्रीमती सुशीला टोप्पो, नरवर से सुश्री भावना लखेरा, करैरा से श्री अजयवीर सिंह, पिछोर से अतर सिंह गौड़, खनियाधाना से प्रदीप राजौरिया, कोलारस से रवि प्रकाश सिंह जादौन, बदरवास से कु. वर्षा कबीर पंथी, शिवपुरी से कमल सिंह बाथम उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिम जाति विकास, खेल संघ संस्थाओं से उपस्थित सदस्यों निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय में आयोजित टेलेंट सर्च में विकास खण्ड से लेकर ग्रामीण अंचल के अध्ययनरत्, गैर अध्ययनरत् खेलों में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में इस चयन ट्रायल में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित कुश्ती, कराते, जूडो, बॉक्सिंग, फैंसिंग, ताईक्वांडों, पुरूष हॉकी, वाटर स्पोर्टस सेलिंग, वाटर स्पोर्टस क्याकिंग केनोइंग, वाटर स्पोर्टस रोइंग, घुडसवारी, शूटिंग, एथलेटिक्स, महिला हॉकी, पुरूष क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, ट्रायथलॉन की वर्ष 2021 हेतु चयन से पूर्व जिला/संभाग स्तर पर खिलाड़ियों का बेटरी टेस्ट(फिजिकल फिटनेश) टेस्ट कर राज्य खेल अकादमी हेतु चयन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में राज्य खेल अकादमी हेतु चयन ट्रायल में सम्मिलित होने हेतु खिलाड़ियों को अपना पंजीयन विभागीय वेबसाईड http://dsywmp.gov.in/
संभागीय खेल अधिकारी ने जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों से अपील की है कि वे कुश्ती, कराते, जूडो, बॉक्सिंग, फैंसिंग, ताईक्वांडों, पुरूष हॉकी, वाटर स्पोर्टस सेलिंग, वाटर स्पोर्टस क्याकिंग केनोइंग, वाटर स्पोर्टस रोइंग, घुडसवारी, शूटिंग, एथलेटिक्स, महिला हॉकी, पुरूष क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, ट्रायथलॉन खेलों में रूची रखने वाले खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में चयन ट्रायल में सम्मिलित हों।
चयन ट्रायल श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी पर होगें। जो खिलाड़ी उक्त खेलों में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता रहे है वे सीधे संभाग स्तर पर स्किल टेस्ट में सम्मिलित हो सकेंगे। पदक विजेता खिलाड़ी को ट्रायल के समय अपने पदक विजेता प्रमाण पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।