इस मौके पर श्रम पदाधिकारी श्री एस.के जैन, फार्म के मालिक श्री एम.जी.राजन सहित अन्य कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा आंवले, सहजना, कटहल, अमरूद, कनेर, शीशम एवं अन्य प्रकार के 180 पौधों का रोपण किया गया तथा सभी के मोबाइल में वायुदूत ऐप्प डाउनलोड कर पंजीयन कराया गया। इसके उपरांत एप के माध्यम से पौधारोपण के फोटो अपलोड किये गये।