शिवपुरी: नल के कनेक्शन तो दे दिए लेकिन 2 माह से पानी की सप्लाई चालू नही की

0




शिवपुरी शहर के कई हिस्सों में पीने के पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। लाइन बिछाकर कहीं सप्लाई चालू नहीं की जा रही है हालात यह हैं कि, नल के कनेक्शन के होने के बाद भी सप्लाई बंद रखी है


 जिसके चलते लोगों ने मोटी राशि जमा कर नल कनेक्शन ले लिए लेकिन कनेक्शन धारकों के घरों में आज तक पानी नहीं पहुंचा है। इस कारण लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

 शहर के वार्ड न. 15 , ऐ.बी रोड बड़ोदी में कई ऐसे हितग्राही हैं, जिनकी रसीदें कट चुकी हैं और उनका 2 माह पहले नल के  कनेक्शन भी हो चुका है कनेक्शन हो जाने के बाद सिर्फ 2 दिन नल दिए गए उसके बाद अभी तक पानी की एक बूंद भी नही आई है ।

हितग्राहियो का कहना है कि जितनी राशि नल के कनेक्शन के लिए ली गयी है उससे कही ज्यादा राशि प्राइवेट टैंकरों में में खर्च हो रही है

इसी तरह बड़ोद निवासी मुकेश अग्रवाल अग्रवाल , रेखा अग्रवाल, मौनिका शर्मा , कैलासी परिहार एवं अन्य हितग्राहियों को नल कनेक्शन देने के बाद भी जलावर्धन योजना का लाभ नही मिला।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top