डाले गए डाक मतपत्र में पोहरी विधानसभा के 92, कोलारस के 12, पिछोर 215, करैरा 140 व शिवपुरी विधानसभा के 258 कर्मचारियों द्वारा अपना मत डाला गया एवं मतदान की सुविधा हेतु कर्मचारियों के सत्यापन राजपत्रित अधिकारी अचल सिंह कुशवाह व डीआर जाटव द्वारा दिया जा रहा था। 11 एवं 13 नवंबर को भी कर्मचारियों को मतदान सुविधा जारी रहेगी।