एलएसजीके कॉलेज पोहरी में पांचों विधानसभाओं के मतदान कराने जा रहे कर्मचारियों ने डाला अपना मत

0

 



शिवपुरी| मतदान दल में लगे कर्मचारियों के लिए डाकमत की सुविधा दी गई है जिससे सभी अपना मत डाल सकें। 07 नवंबर से लेकर 09 नवंबर तक एलएसजीके कॉलेज पोहरी में पांचों विधानसभाओं में मतदान कराने जा रहे कर्मचारियों ने कुल 717 डाक मतपत्र डाले।

डाले गए डाक मतपत्र में पोहरी विधानसभा के 92, कोलारस के 12, पिछोर 215, करैरा 140 व शिवपुरी विधानसभा के 258 कर्मचारियों द्वारा अपना मत डाला गया एवं मतदान की सुविधा हेतु कर्मचारियों के सत्यापन राजपत्रित अधिकारी अचल सिंह कुशवाह व डीआर जाटव द्वारा दिया जा रहा था। 11 एवं 13 नवंबर को भी कर्मचारियों को मतदान सुविधा जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top