समस्त विधान सभाओं में फैसिलिटेशन सेंटर 9 नवम्बर तक प्रातः 10 बजे से सायं काल 05 बजे तक संचालित रहेगा। जिसमें कर्मचारीगण अपना मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मतदान दिवस के दिन अन्य स्थान या जिले में कर्तव्य पर उपस्थित रहने के कारण अपने मतदान केन्द्र पर मतदान नहीं कर सकते। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को डाक मतपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे डाक मतपत्र से मतदान कर सके।
प्राप्त जानकारी अनुसार पहले दिन गत दिवस मंगलवार को जिले में 1457 डाक मत पत्र डाले गए।
विधानसभा 23 करैरा में 228 डाक मतपत्र, 24 पोहरी में 296 डाक मतपत्र, 25 शिवपुरी में 381 डाकमतपत्र, 26 पिछोर में 343 डाक मतपत्र, 27 कोलारस में 209 डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया गया। इस प्रकार कुल 1457 डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया।