एक ऐसा सन्त जो भिक्षा में मिली राशि से प्रतिवर्ष कराता है"श्रीमद्भागवत"..." !"मनी महाराज"की पांचवी"श्रीमद भागवत " 1 अप्रैल से ठाकुर बाबा मंदिर पर....!

0

👉 #जीजी,दस रुपये(सिर्फ इशारा)...!"यह आवाज आपको #शिवपुरी में अक्सर कही न कही सुनने को मिली होगी!मुख पर मुस्कराती हुई उम्मीद की आस,भोली-भाली सी सूरत,नाटा सा कद,हांथो के इशारे के साथ अस्पस्ट से शब्द ओर हांथ उठाकर अभिवादन...,बस यही पहचान है फक्कड़ मिजाजी"मनी महाराज"की।यू तो #शहरवासी"मनी महाराज"को बरसो से भिक्षा मांगते हुये देख रहे है किंतु आपके द्वारा दी गयी इस भिक्षा का सदुपयोग देखकर आप हैरान हो जायेगे।मनी महाराज आप सभी से एकत्रित की गई पाई-पाई ठाकुर बाबा मंदिर पर जोड़ते है और फिर उन पेसो से प्रतिवर्ष धूम-धाम से "श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह"कराते है। हर्ष का विषय है कि आगामी 1 अप्रैल से पुनः पांचवी बार" मनी महाराज"की "श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ "ठाकुर बाबा मंदिर हांथी खाने"पर प्रारम्भ होने जा रही है।तो है न आपके द्वारा दिये गये चंद सिक्को का धर्म काज में सही उपयोग....! जो लोग मनी महाराज के इस संकल्प के बारे में जानते है वे उन्हें देखते ही उनके पास खिंचे चले आते है किंतु यदि आप नही जानते तो कृपया जानिए..!जाने अनजाने में आपका छोटा सा दान आपको श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ का पुण्य लाभ का भागीदार बना देता है।यू तो मनी महाराज के बारे में लोगो की पृथक-पृथक धारणाएं बनी रही है।कुछ लोग उन्हें मंदबुद्धि भी मानते है किन्तु मेरा मानना है कि वो तीक्ष्ण बुद्धि के संत है जो अपने गुप्त संकल्प के माध्यम से आम जन के खाते में "पुण्यलाभ"दर्ज कराने का अवसर प्रदान करते है।
#सनद रहे, #पाँचवी_बार #श्रीमद_भागवत_कथा
आप सभी के दान सहयोग के द्वारा एकत्रित राशि से "श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह" मनी महाराज द्वारा निस्वार्थ भाव से सभी के कल्याण,सुख,सम्रद्धि हेतु की जा रही है जिसमे आप सभी से अनुरोध है कि तन ,मन ,धन से सहयोग कर मनी महाराज के संकल्प को पूर्ण करें।
🙏जय सियाराम...🙏
स्थान-ठाकुर बाबा मंदिर हाथीखाना शिवपुरी।
कथा-दिनांक 1 अप्रेल से 8 अप्रैल 
समय -1 से 5 तक
#श्रीमद्भागवत 
#शिवपुरी #धर्म #संकल्प #दान 
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top