महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान की वेबसाइट पर 550 प्राचीन पुस्तकें
February 16, 2024
0
उक्त वेबसाइट पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिये तैयार ब्लू प्रिंट, प्रश्न बैंक, आदर्श उत्तर पाठ्य सामग्री, संस्थान का नवीन पाठ्यक्रम, संस्कृत भाषा में एलकेजी - अरूण, यूकेजी - उदय और कक्षा 1 की पाठ्य पुस्तकें अपलोड की गयी है। इसके साथ ही नवीन पाठ्यक्रम अनुसार गुजरात राज्य शाला पाठ्यपुस्तक मंडलम् से प्राप्त कक्षा 9वीं से 12वीं तक की प्राच्य संस्कृत विषयों की 22 पाठ्यपुस्तकें तथा संस्कृत प्रबोधनी की पुस्तक को स्केन किया जाकर अपलोड किया गया है। कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं तीन संदर्भ पुस्तकों के प्रायोगिक संस्करण पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध कराये गये है।
एल केजी से कक्षा 12वीं तक सबके लिये शिक्षा योजना के क्रियान्वयन के लिये लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के मध्य अनुबंध किया जा चुका है। सबके लिये शिक्षा योजना में चिन्हित किये प्रदेश के 52 जिलों के चयनित 9 जिलों के सरकारी स्कूल में अरूण एवं उदय की संस्कृत की कक्षाएँ प्रारंभ की जा चुकी है।
Share to other apps