झाँसी से शिवपुरी को जोड़ने वाला मुख्य बाय पास मार्ग अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसू ---*💫 *लोक निर्माण बिभाग लगबा चुका है इन गड्ढों मे दर्जनों बार थेगरे।*💫 *अगर इस बायपास सड़क पर पी डब्लू डी द्वारा आज तक मेंटीनेन्स के नाम पर किये गये भुगतान की हुई जांच तो खुल जायेगी कमीशनखोरी की सारी पोल।*

0


💫 *पी डब्लू डी द्वारा पिछले दो बर्ष मे कराया गया मेंटीनेन्स कार्य चढ़ा भ्रस्टाचार की भेंट।*
💫 *मंत्री,बिधायक,कलेक्टर सहित जिम्मेदार सफेदपोश इन गड्ढों मे से निकलते है हर रोज हिचकोले खाते हुए।*
*(संजीव पुरोहित,सम्पादक )*
00 शिवपुरी।लोक निर्माण बिभाग शिवपुरी के अंतर्गत शिवपुरी से झांशी फॉरलेन को जोड़ने वाला मुख्य बायपास मार्ग आज पिछले दो बर्षो से अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है इस सड़क की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है की आम इंसान का इस सड़क पर चलना दुभर हो चुका है हर दिन एक्सीडेंट होने से लोग हो रहे है घायल लेकिन इस् गड्ढायुक्त सड़क की सुध लेने नही आ रहा कोई आगे पी डब्लू डी द्वारा इस सड़क के गड्ढों को भरने के नाम पर लाखो रुपय मेंटीनेन्स के नाम पर ख़र्च कर दिये लेकिन आज तक पी डब्लू डी का मेंटीनेन्स दस दिन से ज्यादा नही चल सका क्यू की पी डब्लू डी मे कमीशनखोरी इतनी ज्यादा है की कोई भी मेंटीनेन्स करने वाला ठेकेदार इन गड्ढों को स्थाई नही भर पाता इसीलिए हर बार इस सडक के गड्ढों मे सुखी मिट्टी गिट्टी भरकर लाखो रुपय मेंटीनेन्स के नाम पर निकाल लिए जाते हे कमीशन का बटोना करके और इस सडक से निकलने वाले राहगीर इन गड्ढों मे सड़क ढूड़ते हुए हिचकोले खाते निकलते रहते हे।
*साल भर मे कई बार हो चुका बायपास सड़क का मेंटीनेन्स फिर भी गड्ढों को नही भर पाए आज तक आखिर क्यू?*
अगर देखा जाए तो शिवपुरी सहर मे झांशी फॉरलेन् से जाने वाली मुख्य बायपास सड़क एक ही है इस सड़क की कई बर्षो से हालत काफी दयनीय है पूरी सड़क पर गड्ढे हि गड्ढे भरे पड़े है ऐसा नही है की इस पर पी डब्लू डी ने कभी काम नही कराया सैकड़ो बार इस बायपास सड़क का बिभाग द्वारा कई ठेकेदारो को काम देकर मेंटीनेन्स कराया जाता है लेकिन आखिर यह कैसा मेंटीनेन्स होता है जो दस दिन भी नही टिक पाता है और फिर गड्डे निकलकर बाहर आ जाते है असल मे हर् बार मेंटीनेस के नाम पर लाखो रुपय का बटोना करके गड्ढों मे सिर्फ सूखी गट्टी और मिट्टी भर दी जाती है और इस मुख्य मार्ग से जिले के सत्तशीन पार्टी के सफेदपोश और जिम्मेदार अधिकारी सेकड़ो बार निकलते रहते है लेकिन किसी को भी इस पर रूककर इस गड्ढायुक्त जर्ज़र सड़क की सुध लेने की फुरसत नही मिल पाती आज भी इस सड़क पर अपनी जान जोखिम मे डालकर लोग कैसे सफऱ कर रहे है यह सिर्फ वही जान सकते है।
*बायपास सड़क से निकलने वाले बाहनो से रोज होते है एक्सीडेंट और गड्ढों मे से गुजरने पर बाहन हो रहे है खराब ?*
इस मुख्य मार्ग से दिन भर मे सैकड़ो बाहन आते जाते है और इन गड्ढों मे से हिचकोले खाते हुए निकलते जाते है बड़े बड़े बाहनो की तो कोई बात नही लेकिन छोटे बाहन वाले और बाइक सबारो की हालत बेहद खस्ताहाल है क्युकी बड़े बड़े गड्ढों मे से निकलने पर् छोटे बाहन बीच सड़क पर खराब हो रहे है और बेहद उड़ती हुई धुल से बाइक वाले हो रहे है दुर्घटनाओ का शिकार इसके बाद भी नही है कोई सुध लेने वाला आखिर इसी सुबिधा के नाम पर लेते है सत्तधीश पार्टियों के सफेदपोश इस हिचकोले खाती जनता से उनका अमूल्य वोट क्या इसी तरह आम जनता खाती रहेगी हिचकोले और मेंटीनेन्स के नाम पर अधिकारी लाखो रुपय कमीशन के रूप मे उड़ाकर बटोना करते रहेंगे ऐसे कई सबाल रहते है जब इस सड़क से गुजरने वाले बेचारे वोटर के दिमाग मे।
*पिछले एक दो बर्ष मे किये गये बायपास सड़क के मेंटीनेन्स की बारीकी से हुई जांच तो खुल जायेगी बिभागीय अधिकारियों की कमीशखोरी की सारी पोल ?*
अगर बरिष्ठ अधिकारियों और बरिष्ठ नेताओ ने इस बायपास मुख्य मार्ग पर आज तक कराये गये मेंटीनेन्स के कार्यो पर किये गये भुगतान की अगर बारीकी से जांच कराई गयी तो इस सड़क मे मेंटीनेन्स के नाम पर किये गये लाखो रुपय के भुगतान मे भारी कमीशनखोरी और लूट की सारी हकीकत खुलकर सामने आ जायेगी क्युकी मेंटीनेन्स के नाम पर लाखो रुपय का भुगतान करने के बाद भी आज दिनांक तक आम राहगीरो को क्यू नही मिल पाई इन गड्ढों और धूल से निजात हमेशा से ही राहगीर और बाहन स्वामी हो रहे है परेशान आखिर क्यू नही लेता कोई इसकी सुध क्या होगी बिभागीय जिम्मेदारों पर कोई कारवाही या युही चलती रहेगी मेंटीनेन्स के नाम पर कमीशनखोरी ।
*( संजीव पुरोहित,

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top