शिवपुरी| पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया ने शनिवार को राज्य स्तरीय लोकोत्सव वर्ष 2024 के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक एसडीएम कार्यालय पिछोर में ली गई।
बैठक के दौरान एसडीएम समाधिया ने बताया कि राज्यशासन से प्राप्त निर्देश अनुसार पिछोर में राज्यस्तरीय लोकोत्सव आयोजन 29 फरवरी से 1 मार्च 2024 को किया जाना है, जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ 29 फरवरी को किया जाएगा।इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग कलापथक दल के कलाकार उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम पर आधारित है जिसमें समस्त दलों द्वारा आवश्यक तैयारी मय वेशभूषा व वाद्ययंत्र के साथ नाटक एवं गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसमें अशासकीय कलामंडली भी उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कलामंडल के सभी कलाकार 28 फरवरी को पिछोर कार्यक्रम स्थल पर अपनी उपस्थिति देंगे। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभागवार स्टॉल लगाने, तथा प्रचार प्रसार करने हेतु पिछोर नगर पंचायत सीएमओ को निर्देश दिए गए ताकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम की जानकारी सभी जगह आमजन तक पहुंच सके। सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर दायित्व सौंपे गए।
बैठक में पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, सीडीपीओ अरविंद तिवारी नायब तहसीलदार निशिकांत जैन एमपीईबी प्रबंधक घनश्याम प्रसाद दक्ष डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया, कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी राजवीर सिंह लोधी बीआरसीसी सुरेश गुप्ता, शिक्षाविभाग से संतोष चौधरी, अजीविका मिशन से राजेन्द्र धाकड़, पीएचई विभाग से आशीष परिहार आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।