प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से कृषक रामसिंह परिहार को मिला सम्मान

0

 


शिवपुरी|प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के कृषकों के खातों में सम्मान निधि 16 वीं किश्त का वितरण किया गया। सम्मान निधि की राशि पाकर जिले के कृषक काफी खुश दिखाई दिए।  

ग्राम टोंगर निवासी कृषक रामसिंह परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त कर गांव के कृषक खुश है। ग्राम टोंगर निवासी कृषक रामसिंह परिहार ने सम्मान निधि की 16वीं किश्त प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश एवं प्रदेश के किसानों को संबल और सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्रतिवर्ष मिलने वाली राशि से किसान अब अपनी हर कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। 

कृषकों का जीवन अब पहले से बेहतर हो रहा है। विशेषकर छोटे किसान जो अपनी जरूरतों के लिए बड़े साहूकारों के पास कर्ज लेते जाते थे, उन्हें इस राशि से लाभ मिला है। कृषक रामसिंह परिहार ने पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री जी का आभार भी व्यक्त किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top