मधुमक्खी पालन, मछली पालन एवं मशरूम उत्पादन हेतु परिरुद्ध बंदियों को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण

0

 


शिवपुरी|कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव (एग्रोनोमी), वैज्ञानिक डॉ.जे.सी.गुप्ता (प्लांट पैथोलोजी) एवं डॉ.योगेश चंद्र रिखारी (एस.टी.ओ. मत्स्य विभाग) द्वारा जेल में परिरूद्ध बंदियों को मधुमक्खी पालन, मछली पालन एवं मशरूम उत्पादन आदि का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी से पधारे हुए वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित बंदियों को मधुमक्खी पालन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं किस प्रकार शहद का उत्पादन किया जाता है साथ ही साथ फसल के अतिरिक्त, लाभ अर्जित किये जाने की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से मधुमक्खी पालन करने वाले किसान हरनाम सिंह जाटव ग्राम मोहराई तहसील कोलारस एवं किसान धनीराम धाकड़ ग्राम पाटखेडा द्वारा मधुमक्खी पालन के अपने वास्तविक अनुभव बंदियों के साथ साझा कर इससे होने वाले लाभ एवं मधुमक्खी पालन हेतु उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण (बॉक्स एवं अन्य सामग्री) के माध्यम से उक्त किसानो द्वारा संबंधित जानकारी बंदियों को उपलब्ध करवाई गई।

अंत में डॉ.भार्गव द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के संबंध में बंदियों से प्रतिक्रिया प्राप्त की गई, जिसे बंदियों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर मधुमक्खी का पालन करने के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं जेल से रिहा होने के उपरांत बंदियों ने इसे एक रोजगार उन्मूलक व्यवसाय बताया। उक्त प्रशिक्षण में सर्किल जेल शिवपुरी के उप अधीक्षक दिलीप सिंह एवं सहायक जेल अधीक्षक सुश्री शिल्पा छत्तर, जेल शिक्षक रामगोपाल रायकवार व प्रमुख मुख्य प्रहरी नंदलाल राणा एवं अन्य जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम के अंत में सहायक जेल अधीक्षक सुश्री शिल्पा छत्तर द्वारा प्रशिक्षण की उपयुक्ता एवं विभाग के लिए किस प्रकार लाभ प्रद है इस पर प्रकाश डाला गया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top