माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में टाइगर पुनर्स्थापना का 01 वर्ष
शिवपुरी, 10 मार्च 2024/ माधव राष्ट्रीय उद्यान में 10 मार्च को टाइगर पुनर्स्थापना को 01 वर्ष पूर्ण हो रहा है। माधव राष्ट्रीय उद्यान में लगभग 27 वर्ष बाद वाइल्ड टाइगर जिसमें 02 मादा टाइगर पन्ना तथा बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एवं 1 नर टाइगर सतपुड़ा से वन परिक्षेत्र पूर्व में इन्क्लोजर में रिलीज किये गये। टाइगर पुनस्थापना शिवपुरी पर्यटन के लिये एक वरदान साबित हो रहा है, क्योकि कूनो में चीता की स्थापना के पश्चात संपूर्ण देश से टूरिस्टों का आकर्षण इस क्षेत्र में बढ़ गया है।
तीनों टाइगर स्वस्थ एवं सुरक्षित रूप से माधव राष्ट्रीय उद्यान एवं वनमंडल शिवपुरी के जंगलों में स्वछंद विचरण कर रहे है। उन्हें देखने के लिये झांसी, गुना, ग्वालियर तथा शिवपुरी से निरंतर पर्यटक आ रहे है एवं खुले जंगल में खुले हुये शेर के पगमार्क एवं स्केट को देखकर अपने आस-पास टाइगर होने की संभावना से अत्यंत रोमांचित हो रहे है।
टूरिस्ट की सुविधा के लिये माधव राष्ट्रीय उद्यान के प्रमुख द्वार के अतिरिक्त भरकुली पर भी टिकिट घर की व्यवस्था कर दी गई है, शीघ्र ही खुली जिप्सी में भी पर्यटक टाइगर क्षेत्र भ्रमण का आनंद ले सकेगें। विगत 02 माह में 69 पर्यटक टाइगर क्षेत्र में भ्रमण कर चुके है। वर्तमान टूरिस्ट
ट्रेल में पर्यटकों को गतवाया पेट्रोलिंग केम्प के निकट स्थित तालाब एवं ग्रासलेण्ड में चीतल, सांभर, जंगली सुअर, नीलगाय, मोर, चिंकारा, भालू, तेदुंआ इत्यादि जानवर सहज ही दिखाई पड़ जाते है।
टाइगर पुनर्स्थापना का 1 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) शुभरंजन सेन द्वारा वन परिक्षेत्र दक्षिण कार्यालय भवन का उद्घाटन
किया। साथ ही टाइगर सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले 15 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति - पत्र भेंट कर प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात टूरिस्ट विलेज में आयोजित कार्यक्रम में कूनो, माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी, गुना के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा प्रदेश के 17 डॉग स्क्वाड की टीम एवं पश्चिम बंगाल तथा पुलिस विभाग के प्रशिक्षकों की उपस्थिति में माधव राष्ट्रीय उद्यान की बेवसाइट www.madhavnationalpar.org का विमोचन (naugraion) किया गया एवं प्रोमोशनल
वीडियों भी दिखाये गये।