लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप अभियान की हुई शुरुआत, पोलो ग्राउंड में दिलाई गई मतदान की शपथ

1 minute read
0

 


शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव

मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर सहित अन्य अधिकारियों ने लिया भाग

शिवपुरी|शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। 

स्थानीय पोलो ग्राउंड में सोमवार को स्वीप अभियान की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ और मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद शुक्ला, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, ब्रांड एंबेसडर मुस्कान शेख, मयंक अग्रवाल, कृष्णा रावत सहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक सहित शासकीय कर्मचारी मौजूद रहे।

इस मौके पर लोगों को बताया गया कि वह अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो और लोकतंत्र के पर्व में लोग अपनी भागीदारी निभा सकें। इस मौके पर अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने लोगों से अपील की मतदान वाले दिन घरों से निकले और वोट जरूर डालें।

उन्होंने खासकर महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत इस बार बढ़ना चाहिए। जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि आप सभी लोग अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे मतदान का प्रतिशत जिले में पूर्व के मतदान से इस बार ज्यादा बढ़े। सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर खिलाड़ी मुस्कान शेख और मयंक अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top