सामान्य प्रेक्षक ने एसएसटी नाके सहित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

0

 


शिवपुरी| लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा करेरा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने सिकंदरा स्थित एसएसटी नाके का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा अंतर्गत आधा दर्जन मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर जानकारी ली एवं निर्देश दिए। जिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया उनमें मतदान केंद्र क्रमांक 309- प्रा.शा. भवन सेवडीकला, 275- प्रा.शा. भवन अतिरिक्त कक्ष ढाड, 245- मा.वि. कालीपहाडी, 180- बा.प्रा.शा.भवन पूर्वी भाग सिरसौद एवं 158-मा.शा. भवन पू.भाग सिलानगर है।

इस दौरान स्थानीय बीएलओ से भी चर्चा की। मतदाता पर्चियों के वितरण की भी वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान करैरा एसडीएम अजय शर्मा, थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव, नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, सेक्टर अधिकारी, बीएलओ उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top