शिवपुरी| मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में समस्त प्रकृति के राजीनामा योग्य मामलों का अधिक से अधिक संख्या में रखे जाकर लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराये जाने हेतु तैयारी के क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के आदेशानुसार में तथा जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी योगेन्द्र कुमार त्यागी की अध्यक्षता एवं सप्तम जिला न्यायाधीश अमित कुमार गुप्ता की उपस्थिति में गतदिवस को एडीआर भवन में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
इस अवसर पर श्री त्यागी ने कहा कि समस्याओं के समाधान या मामलों के निराकरण के लिए परंपरागत प्रक्रिया से हटकर वैकल्पिक समाधान के तौर पर लोक अदालत की प्रक्रिया सफल हो रही है और लोक अदालतों के माध्यम से आम लोगों का प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ हो रहा है जिसके परिणामस्वरूप आमजन का न्यायालयों के प्रति सकारात्मक रूझान बढ़ रहा है।
इस हेतु आमजन नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें इसलिए अधिक से अधिक लोगों तक इसकी सूचना हो। प्रभावी तामीली हो एवं लोक अदालत में मिलने वाली नियमानुसार छूट का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो यह निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। जिससे कि विचाराधीन एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के मामले अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने हेतु तैयार कराए जा सकें।
बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी, डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढार एवं विद्युत विभाग से डीजीएम अरुण कुमार शर्मा, प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह, प्रबंधक इन्द्रपाल सिंह बघेल, एई राजेन्द्र सिंह जैन, सहा. प्रबंधक पवन कुशवाह, एआरओ बी.सी. अग्रवाल, एआरओ पलाश जैन उपस्थित रहे।