विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जन-जन को दिलाया जागरूकता संकल्प

0

 


शिवपुरी| विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नशे के विरुद्ध समाज में जनजागृति, जनचेतना के उद्देश्य से डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ के निर्देशन में कलापथक दल के द्वारा जनपद पंचायत शिवपुरी एवं शिवपुरी शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रचार रथ के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनपद पंचायत शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी तनु श्रीवास्तव, एपीओ अमित श्रीवास्तव पंचायत इंस्पेक्टर दौलत सिंह जाटव सहित अन्य कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

इस मौके पर कलापथक दल के द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करते हुए बताया कि आज युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। युवा शराब, गांजे, चरस समेत तमाम नशीली दवाओं का सेवन कर रहे है। इसका मुख्य वजह है उनकी समय से पूर्व ही मौत हो जाती है। इसलिए आज सभी को नशे से रोकने के लिए जागरूक करना जरूरी है। साथ ही सभी से अपने आसपास रहने वाले लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई।

कलापथक दल के कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को बताया कि कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू से दूर रखें व छोटी उम्र में तंबाकू खाना शुरू करते है, बाद में इसकी लत पड़ जाती और फिर मात्रा भी बढ़ जाती है। फिर इन्हें शरीर में दिक्कत और मुंह न खुलने की समस्या आने पर बीमारियां घेर लेती है। ऐसे में सिर्फ दृढ़ संकल्प और अपनों की समझाइश ही काम आती है। इस दौरान उन्होंने मद्य निषेध की बुराईयों के बारे में बताते हुए इसका भी त्याग करने का संकल्प दिलाया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top