सिरसौद ग्राम के अशोक बंशकार परिवार को हर माह मिलता है निःशुल्क 30 किलो खाद्यान्न एवं अन्य योजनाओं का लाभ

0

 


शिवपुरी|जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत सिरसौद में निवास करने वाले अशोक बंशकार के परिवार को स्थानीय उचित मूल्य की दुकान से निःशुल्क 30 किलो खाद्यान्न मिलता है। इसके साथ ही उनका परिवार शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी ले रहे है।

अशोक बंशकार बताते है कि शासन द्वारा खाद्यान्न योजना के तहत 30 किलो अनाज जिसमें 12 किलो गेहूं, 18 किलो चावल प्रत्येक माह निःशुल्क मिलता है, जिससे हमारा दैनिक जीवन के भोजन की व्यवस्था हो जाती है। शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ समय समय पर मिलता है। उसके पश्चात लगभग दो बीघा जमीन भी हमारे पिता जगदीश वंशकार के पास है, उन्हीं के नाम पूर्व में एक कुटीर भी स्वीकृत हुई थी जो बनी हुई है। मैं और मेरी पत्नी मूंगफली दाना मिल पर मजदूरी करते है। हमारे छोटा बेटा आनंद जो दिव्यांग है जिसे हर महीने दिव्यांग पेंशन 600 रुपए मिलते है। दूसरा बेटा कबाड़ बेचकर भी कुछ पैसे जुटा लेता है।

जनपद पंचायत करैरा के सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अशोक वंशकार निवासी सिरसौद को प्रत्येक माह शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है, जिसमे 30 किलो निःशुल्क अनाज, एक बच्चे को दिव्यांग पेंशन 600 रुपए महीने मिलती है, शेष परिजन मजदूरी भी करते है।

उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत सिरसोद में मजदूरी कर रहने वाले परिवार के एक बच्चे को गत दिवस कुछ ग्रामीणों ने चोरी करते पकड़ लिया और मारपीट कर थाने ले गए, जिसका सोशल मीडिया पर भूख से मरने की नौबत का भ्रामक और असत्य प्रचार किया जा रहा था। इस संबंध में ग्राम पंचायत सिरसौद के सरपंच अतर सिंह लोधी ने बताया कि ग्राम पंचायत में भूख से मरने जैसी स्थिति किसी की नही है, सभी मजदूरी करते है, उक्त परिवार के पास शासन की सभी योजनाएं पहुंचती है, इनके पास संबल योजना, बीपीएल कार्ड, बिजली, पानी, खाद्यान्न योजना, दिव्याँग पेंशन सहित सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top