नगर परिषद पिछोर ने की अवैध मीट की दुकानों पर चालानी कार्रवाई

0


शिवपुरी| नगर परिषद पिछोर में गतदिवस अवैध रूप से संचालित मीट एवं मछली की 4 दुकानों के मालिको पर 500-500 रूपये की चालानी कार्रवाई की गई।

तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, सीएमओ आनंद शर्मा तथा पिछोर थाना एसओ छारी दलबल के साथ पहुंचकर शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते नहीं पाए गए ऐसे चार दुकानदार सुनील रहोरा, रघुवर केवट, सोनू केवट तथा राकेश रहोरा पर 500-500 रूपये की चालानी काटकर अर्थदंड अधिरोपित किया गया।

इस कार्रवाही में मीट मछली विक्रेताओं को हिदायत भी दी गई कि निकाय से अभी तक अनापत्ति प्राप्त कर फूड विभाग से लाइसेंस प्राप्त करें। इस मौके पर मांस, मछली विक्रय करने वालों को शासन नियमानुसार लाइसेंस प्राप्त कर विक्रय संबंधी निर्देश प्रदाय किए गए।

नगर परिषद पिछोर सीएमओ आनन्द शर्मा द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशों का पालन करके ही नगर में मांस एवं मछली का विक्रय किया जा सकेगा अन्यथा की स्थिति में आगामी समय में भी चालानी कार्रवाही लगातार जारी रहेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top