बूँद-बूँद बचाना है, हर जलस्रोत को स्वच्छ, समृद्ध बनाना है- विधायक श्री खटीक

0

 


शिवपुरी| जल गंगा संवर्धन ‘‘नमानी गंगे’’ अभियान अंतर्गत गतदिवस जनपद पंचायत करैरा के ग्राम पंचायत नारही में विधायक रमेश खटीक के द्वारा तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम अजय शर्मा, सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, एपीओ अखिल उपाध्याय, ग्राम सरपंच, सचिव सहित स्थानीय ग्रामीण जन मौजूद रहे तथा सभी ने शुभारंभ के बाद श्रमदान कर तालाब की सफाई कार्य किया।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत करैरा में कुएं, तालाब, बावड़ी आदि की साफ सफाई तथा गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक रमेश खटीक ने कहा कि करैरा अंतर्गत आने वाले कुएं, तालाब, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों की जल की बूँद-बूँद बचाना है, हर जलस्रोत को स्वच्छ, समृद्ध बनाना है। उन्होंने कहा कि जल संरचनाओं के साफ-सफाई का कार्य जन सहयोग और श्रमदान के माध्यम से किया जाए। जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहयोग अति महत्वपूर्ण है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top