शिवपुरी| शिवपुरी शहर में संचालित साइकिलिंग ग्रुप के शिवपुरी पेडलर्स ने गतदिवस शहर में साइकिलिंग कर विश्व साइकिलिंग दिवस मनाया। साथ ही भुजरिया तालाब की सफ़ाई अभियान में भी अपनी सहभागिता की।
खेल अधिकारी केके खरे ने बताया कि शिवपुरी शहर में लगभग दो वर्ष पूर्व साइकिलिंग ग्रुप की स्थापना की गई थी। आज शहर के लगभग 300 लोग इस ग्रुप से जुड़े हुए है जो लगातार साइकिलिंग और फिटनेस को बढ़ावा दे रहे है।
विश्व साइकिलिंग दिवस पर सभी साइकिलिस्ट ने माधव चौक से साइकिलिंग कर जिला खेल परिसर तक साइकिलिंग की और भविष्य में ग्रुप के माध्यम से क्या क्या कार्यवाही करना है विचार विमर्श भी किया। साइक्लिंग स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा व्यायाम है। इसलिए सभी इससे जुड़े। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि शिवपुरी पेडलर्स आगे एक महीने में प्रतिदिन 30 किमी की साइकिलिंग भी करेंगे। आप भी इस अभियान से जुड़े अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।