SHIVPURI हजारों बेजुबान सांपो सहित दर्जनों लोगों की जान बचा चुके है "सलमान पठान

0


शिबपुरी- सांपो को देखकर जहाँ आम इंसान को डर से फुरफुरी आ जाती है वही शिबपुरी जिले के नरवर तहसील में रहने वाले युवा सलमान पठान इन्हें पलक झपकते हांथो में उठा लेते है।इन बेजुबान जीवो को बचाने की मुहिम में जुटे सलमान पठान अब तक न केबल हजारों सांपो को पकड़कर जंगल मे छोड़ चुके है बल्कि सर्पदंश के शिकार दर्जनों लोगों की जान भी बचा चुके है।

VIDEO: 


बारिश के दिनों में सांपो के बड़ी तादात में निकलने व सर्पदंश की घटनाओं में तेजी आ जाती है ऐसे में अधिकांशतः लोग सांपो को मार देते है।इन बेजुबान जीवो को बचाने व तमाम प्रजातियों को लुप्त होने से बचाने के लिये नरवर निवासी सलमान पठान समर्पित है।वे विश्व की सबसे खतरनाक जहरीली प्रजातियों जैसे रसेल वाइपर,कोबरा जैसे सांपो को भी पलक झपकते अपने हांथो में ले लेते है।महत्वपूर्ण बात यह है कि सलमान इन सांपो को पकड़ने के लिये स्नेक स्टिक,या अन्य किसी उपकरण का सहारा नही लेते बल्कि हांथो से ही पकड़ते है।सलमान का कहना है कि संसाधनों से साँप चोटिल हो जाता है।हालांकि इस दौरान वे पूरी सावधानी रखते है। सर्पदंश की घटनाओं में सलमान उपचार करके व उचित सलाह देकर दर्जनों लोगों की जान बचा चुके है।सलमान का कहना है कि साँप इंसान के शत्रु नही बल्कि मित्र होते है इसलिए इन्हें मारे नही बल्कि घर ,या आसपास निकल आने पर सर्प मित्र(उन्हें भी..),या वन विभाग को सूचित करें।वे यह भी बताते है कि अधिकांशतः साँप जहरीले नही होते।सलमान जहरीले सांप के काटने पर झाड़फूंक न कराकर अस्पताल में उपचार कराने की सलाह देते है।सलमान का जुनून ऐसा है कि वह सांप निकलने की सूचना मिलने पर जिले में कही भी जाने को तैयार हो जाते है।

एक ओर मजेदार बात यह है कि जिन विषधरों को देखने मात्र से लोगो को पसीने छूट जाते है उन विषधरों से सलमान के छोटे बच्चे आराम से खेलते है।सलमान जीवरक्षा हेतु विद्यालयों में भी जाकर संदेश देते है व लोगो को जागरूक करते है।सलमान के प्रयासों को साधुवाद...!

नोट-फ़ोटो-वीडियो को देखकर साँप को पकड़ने का प्रयास न करे।यह घातक हो सकता है।

🪱🪱🪱🪱🪱🪱

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top