प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में 64 युवाओं का हुआ चयन

0

 


शिवपुरी| शिवपुरी के शासकीय औ‌द्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में आज सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया जिसमे माइंडलैब्ज़ के पेरोल पर याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हाइली इंडिया गुजरात एवं टाटा मोटर्स सानंद गुजरात ने आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया।

मेले में लगभग 150 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन कराया। पंजीयन कराने वाले युवाओं का संबंधित कंपनियों ने साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के दौरान उन्हें कंपनी द्वारा दिए जा रहे स्टाइपेंड/वेतन और काम के बारे में जानकारी दी गई। इस मेले में याजाकी इंडिया में लगभग 32 युवाओं ने हाइली इंडिया में लगभग 17 युवाओं ने एवं टाटा मोटर्स में लगभग 15 युवाओं ने कुल 64 ने कंपनी को ज्वाइन करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई जिन्हें बहुत जल्द ही कंपनी को ज्वाइन करना प्रारंभ करना होगा।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) के प्राचार्य नीरज गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला में सफल आवेदकों को 12 हजार से लेकर 16 हजार प्रतिमाह स्टाइपेंड, वेतन एवं अन्य भत्ते एवं सुविधाएं प्राप्त होंगी। मेला प्रभारी ए.के.पाठक द्वारा सभी चयनित आवेदकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस मेले का आयोजन शिवपुरी आईटीआई और IGNITE परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार शुक्ला के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top