थाना करैरा पुलिस द्वारा 12 बर्षो से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार

0

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामीली के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती जी के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा सूचना पर आज दिनांक 30.01.2025 को माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय करैरा के प्रकरण क्रमांक 1475/12 एवं धारा 307,452,323,325,147,148,149,427,506 भादवि मे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रामनिवास पुत्र बाबूलाल खंगार उम्र 37 साल निवासी बदनपुर मजरा टोरियाकलाँ थाना करैरा जिला शिवपुरी को कृष्णा चौराहा हाइवे के पास दिनारा से गिरफ्तार किया गया ।  वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है । इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 विनोद सिहं छावई, सउनि संजय भगत , प्र.आऱ 490 हिमाचल रावत, प्रआर 124 दीपक कुमार ,आर 724 दीपेन्द्र गुर्जर , आर 805 मनीष कोली , आर 670 देवेश तोमर




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top