आरोग्य भारती एवं तथागत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वृहद स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न,कुल 435 रोगियों का हुआ परीक्ष
शिवपुरी। मानवता होने में मानव नहीं मानवीय होने में मानव है, मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा उपहार स्वस्थ शरीर है और लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करना यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है ये बात कोलारस के विधायक महेंद्र सिंह यादव ने बदरवास में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में कहीं। विधायक यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि चिकित्सको को ईश्वर स्वरूप अवतार माना जाता है इसी विश्वास पर आप खरे उतरे हैं उसके लिए विधायक यादव ने आरोग्य भारती एवं तथागत फाउंडेशन सहित सभी चिकित्सको का ह्रदय से कृतज्ञता व्यक्त की। और उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि यह दोनों संस्थाएं मिलकर पूरे जिले के कस्बाई क्षेत्रों में इस प्रकार के कैंप आयोजित करें मैं इनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर हूं।
वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह यादव, आरोग्य भारती के विभाग समन्वयक आलोक एम इंदौरिया, विशिष्ट अतिथि अपना घर आश्रम के संचालक रमेश अग्रवाल,तथागत फाउंडेशन के संरक्षक डॉ पीके खरे, आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ गिरीश दुबे,सचिव डॉ आशुतोष चौरषि,विभाग संयोजक राहुल गंगवाल, उपाध्यक्ष लवलेश जैन चीनू,एवं नपं उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव भोला द्वारा भगवान धन्वंतरि और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर आरोग्य भारती के विभाग समन्वयक आलोक एम इंदौरिया ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि तथागत फाउंडेशन और आरोग्य भारती सदैव लोगों के स्वास्थ्य के हित में कार्य करता हैं हमारा प्रयास है कि हम समूचे जिले में इस प्रकार के कैंप लगाएं और इसी कड़ी में पूर्व विधायक स्व रामसिंह यादव की स्मृति में एक विशाल कैंसर रोग निदान शिविर लगाया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती के उपाध्यक्ष लवलेश जैन चीनू एवं आभार व्यक्त डॉ गिरीश दुबे द्वारा किया गया।
इस कैंप में बदरवास के बीएमओ डॉ चेतेंद्र कुशवाहा सहित बदरवास के चिकित्सकीय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
435 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
इस शिविर में रिकॉर्ड संख्या में मरीजों ने उपस्थित दर्ज की जिसमें 435 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सर्वाधिक मरीज़ मेडिसिन में 122, ईएनटी 69, चाइल्ड में 65, दंत रोग 45, सर्जरी में 22, आर्थो में 78, टीबी चेस्ट रोग 28, नेत्र रोग 60, गायनिक 40, चर्म रोग 22 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया जिसमें तीन हाईपर के मिलें जिनकी इसीजी को देखकर डॉ दुबे ने उन्हें तत्काल वहीं भर्ती कराया। मुख रोग में दो मरीज़ प्री कैंसर के पाए गये।
इस अवसर पर संस्था के द्वारा निशुल्क 29 इसीजी 81 शुगर जांच के अलावा 27 एक्स-रे और 32 पैथोलॉजी जांच की गई।
ये चिकित्सको ने दीं अपनी सेवाएं
डॉ पीके खरे एवं डॉ आशुतोष चौरषि जर्नल फीजिशियन, डॉ राजेन्द्र पवैया शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ निति अग्रवाल सर्जरी रोग विशेषज्ञ, डॉ मेघा प्रभाकर ईएनटी रोग विशेषज्ञ, डॉ गिरीश दुबे मेडिसिन रोग विशेषज्ञ, डॉ अरविन्द करोरिया हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ,डॉ गौरव जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ अलीशा सिंह दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ आयुषी श्रीवास्तव गायनिक, डॉ महिपाल चर्म रोग, डॉ सोनू पुष्पद, एवं डॉ राघव निजवन जर्नल फीजिशियन ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की।