तीर्थराज महाकुंभ: शिवपुरी के बड़े हनुमान मंदिर खालसा में पधार रहे हजारों संत

0

मानव जीवन को सार्थक करने का सरल सहज मार्ग है महाकुंभ  स्नान                              

भजन भोजन भंडारे के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाकर धर्म आनंद लें : महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज                      शिवपुरी। अस तीरथपति देख सुहावा। जो सुख सागर रघुवर सुख पावा इन दो पंक्तियों में महाकुंभ का सबसे सुंदर सार छुपा हुआ है कि जब तीरथपति प्रयागराज महाकुंभ में जहां पर सुखों के सागर प्रभु श्री राम ने भी सुख पाया था जो दिखने में ही मनोरम और सुहावना था इस बार यहां की अलौलिक छटा देखने लायक है। प्रयागराज महाकुंभ में भारत थी नहीं अपितु पूरे विश्व भर से लोग पधार रहे हैं मन शुद्ध आत्मज्ञान और मोक्ष की कामना से यहां लोग प्रयागराज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। यहां पर विशाल भव्य दिव्य टेंट सिटी में इस बार भी महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में शिवपुरी के श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर का खालसा भी लगाया गया है। जहां पर हजारों की संख्या में दुनिया भर के साधु संत पहुंच रहे हैं और भजन कीर्तन भोजन भंडारे के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाकर विश्व कल्याण की कामना के साथ आनंद ले रहे हैं। जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि महाकुंभ आने वालों के लिए यह वह अवसर है कि शायद हम लोगो के जीवन मे यह महाकुंभ अब नहीं आ पाएगा क्योंकि अगला महाकुंभ 144 साल बाद ही लगेगा अतः जितना हो सके महाकुंभ में कल्पवास करें डुबकी लगाकर अपने पापों का क्षय करें, आत्मज्ञान प्राप्त करें मन को शुद्ध करे और प्रभु से मोक्ष प्राप्ति हेतु कामना करें तो ही हम अपने मानव जीवन को सार्थक कर सकते हैं। महाकुंभ मोक्ष प्राप्ति का सरल और सहज मार्ग है महाकुम्भ आने वाले सभी लोगों से कहना है कि वह आनंदपूर्वक आए और इस महाकुंभ में धर्म आनंद प्राप्त करें श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर खालसा की ओर से हमारे द्वारा सभी धर्मार्थ दर्शनार्थियों की सेवा की जा रही है यहां पर लोगों के विश्राम के लिए 50 कमरे तैयार कराए गए हैं जिसमे अटैच लेट बाथ की व्यवस्था रखी गई है यहीं पर भोजन भंडारा और कथा पंडाल भी बनाया गया है जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर धर्म आनंद लाभ प्राप्त कर रहे हैं। श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर खालसा सेक्टर नंबर पांच में ओल्ड जीटी रोड पर दक्षिण की ओर तुलसी मार्ग पर स्थित है जहां पर पहुचने के लिए आप मोबाइल नम्बर 8806610008 पर संपर्क भी कर सकते हैं।







Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top