करैरा :-तीन दिन पहले फरियादी राजेश नरवरिया के ऑफिस के बाहर व उसकी कार पर जान से मारने की नियत से गोली चलाकर फरार हुए, दो शातिर इनामी बदमाश,पिंटू उर्फ़ अजीत जाटव एवं संजय पुत्र मायाराम जाटव को पुलिस थाना करैरा को आज दिनांक 07/02/2025 को गिरफ्तार किया गया!
उक्त आरोपीयों पर अप क्रं. 98/25 धारा 109.296.3 (5) बीएनएस कायम किया गया था!आरोपीगणो पर 10-10 हजार रूपये का इनाम था। आरोपीगण पिन्टू उर्फ अजीत पुत्र रामरक्स जाटव निवासी ग्राम सड थाना करैरा व संजय पुत्र मायाराम जाटव उम्र 28 साल निवासी ग्राम झण्डा हाल फिल्टर रोड करैरा को विगत दिनों हुई गोली चालन की वारदात में प्रयुक्त आलाजरर 315 बोर का एक देशी कट्टा व 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किया गया। एव आरोपी पिन्टू से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल व एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया तथा आरोपी गण को माननीय न्यायालय में जे. आर पर पेश कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।दोनों आरोपियों पर जिले के विभिन्न थानो मे आबकारी एक्ट, लड़ाई झगडे आदी के अनेको आपराधिक प्रकारण पंजीबद्द हैँ!
शातिर इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद सिहं छावई, उनि बीआर पुरोहित, उनि रामानन्द पचौरी, प्रआर 136 दुर्गाचरण शर्मा, प्रआर 276 रवि माँझी, मप्रआर 796 प्रभावती लोधी, आर 895 राधेश्याम जादौन, आर 1011 संदीप सिहं, आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर0 617 ओमप्रकाश रावत, आर 211 लाल सिहं, आर 965 सुरेन्द्र सिहं, आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं गुर्जर की भूमिका महत्वपूर्ण रही!