रामराज्य शॉर्ट फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ प्रदर्शित, 6 अप्रैल रामनवमी को होगी रिलीज : शिवपुरी के ये कलाकार रहेंगे मुख्य भूमिका मैं

0

 शिवपुरी जिले के कलाकार को मिला मुख्य भूमिका निभाने का मौका

शिवपुरी। सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर नो फिकर संस्था द्वारा निर्मित पहली शॉर्ट फिल्म "रामराज्य" का मोशन पोस्टर प्रदर्शित किया गया। इस पोस्टर में फिल्म की झलकियों के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की गई। बताया गया कि यह फिल्म 6 अप्रैल, रामनवमी के शुभ अवसर पर रिलीज की जाएगी।

शिवपुरी जिले के कलाकार को मिला अहम किरदार

इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें शिवपुरी जिले के कलाकार अंशुल सोनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वे इसमें ब्राह्मण युवक की भूमिका अदा करेंगे। साथ ही, फिल्म में नो फिकर संस्था के संस्थापक अभिनव मुखुटी भी अपने अभिनय सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। मोशन पोस्टर में उन्हें बड़ी दाढ़ी और बिखरे बालों के साथ एक अलग अंदाज में दिखाया गया है। पोस्टर के बैकग्राउंड में बोले गए संवादों से चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न लगाए गए हैं, जो फिल्म की गंभीरता को दर्शाता है।

अभिनव मुखुटी ने किया निर्देशन और पटकथा लेखन

इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन एवं पटकथा लेखन खुद अभिनव मुखुटी द्वारा किया गया है। फिल्म की शूटिंग बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है, जिसमें इंदौर, नरसिंहपुर, मुरैना, सिंगरौली, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, कटनी, अशोकनगर सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 कलाकारों ने अभिनय किया है।

सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी फिल्म

"रामराज्य" शॉर्ट फिल्म में विभिन्न सामाजिक मुद्दों को व्यंगात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में शिक्षा, किसानों की समस्या, जातिवाद, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और दल-बदल जैसे विषयों को प्रभावी तरीके से उठाया गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में सभी वर्गों के कलाकार शामिल हैं, जिनमें ब्राह्मण, ठाकुर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समुदाय के कलाकारों ने अभिनय किया है।

जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास

फिल्म के निर्देशक अभिनव मुखुटी ने बताया कि "रामराज्य" वर्तमान समाज की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इसका मकसद आम जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना और बदलाव की दिशा में एक सार्थक पहल करना है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगी।

रामराज्य शॉर्ट फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। अब सभी को 6 अप्रैल, रामनवमी का इंतजार है, जब यह फिल्म रिलीज होकर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास करेगी।




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top