खबर का असर: करैरा में अवैध फड़ पर पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही, अवैध भंडारण सहित ट्रैक्टर जब्त

0

करैरा। करैरा मंडी क्षेत्र में खनिज विभाग की लापरवाही के चलते अवैध रेत का फड़ धड़ल्ले से संचालित हो रहा था। लेकिन आज सुबह जब इस मामले को KhabarAajkal के द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया, तो प्रशासन हरकत में आया और आखिरकार खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया। वही अवैध भण्डारण पाया गया जिसपर अवैध भण्डारण के नियमों अनुसार अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही हैं गौरतलब है कि मंडी पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क के समीप यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था, 

सोनू श्रीवास खनिज अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही उन्होंने बताया अवैध भंडारण पाया गया जहां से ट्रेक्टर को ज़ब्त किया गया जिसपर अवैध भंडारण के नियमो के तहत कार्यवाही की जाएगी फिलहाल ट्रेक्टर जब्त ट्रेक्टर को करैरा थाने मैं पुलिस की अभिरक्षा मैं रखवा दिया गया है




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top