केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल में किया एमआरआई सेंटर का उद्घाटन

0

 मुरार में स्थापित विश्व-स्तरीय एमआरआई मशीन कुछ ही विकसित देशों में उपलब्ध है

कांग्रेस पर निशाना साधा, बोला की कांग्रेस ने सिर्फ़ अस्पतालों को बंद करने की योजना बनाई, हमने उन्हें बचाया और आधुनिक बनाया

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए काम कर रहे है। आज मुरार में बढ़ी सौग़ात देते हुए, वहाँ पर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल में ₹13 करोड़ की लागत से स्थापित अत्याधुनिक एमआरआई सेंटर का उद्घाटन किया। इस उन्नत सुविधा से मरीज अब सटीक और त्वरित निदान का लाभ उठा सकेंगे, जिससे जटिल चिकित्सा स्थितियों का प्रभावी उपचार संभव होगा।


ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिककरण

 सिंधिया ने कहा कि उन्होंने हजीरा और मुरार अस्पतालों को आधुनिक बनाने का संकल्प लिया था, जो अब साकार हो रहा है। कांग्रेस की सरकारें ग्वालियर की विरासत और सुविधाओं को खत्म करने में लगी थीं, कांग्रेस सरकार के दौरान इन अस्पतालों को बंद करने की योजना थी, लेकिन संघर्ष कर इसे बचाया गया। बता दें कि यह, ₹22 करोड़ की लागत से अस्पताल में स्थापित ₹13 करोड़ के इस नए एमआरआई सेंटर से मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। 


मुरार अस्पताल में विश्वस्तरीय एमआरआई मशीन

ग्वालियर के अस्पतालों में पीपीपी मॉडल के तहत 1.5 टेस्ला की अत्याधुनिक एमआरआई मशीन स्थापित की गई है, जो विकसित देशों में इस्तेमाल की जाने वाली आधुनिकतम मशीनों में से एक है।


सस्ती दरों पर एमआरआई जांच की सुविधा

अब तक निजी अस्पतालों में ₹6,000 से ₹8,000 तक एमआरआई जांच का खर्च आता था, लेकिन मुरार अस्पताल में यह जांच मात्र ₹965 से ₹1,800 में उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को 80% तक की छूट मिलेगी।


आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को लाभ

सिंधिया ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 36 करोड़ लोगों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा, "अमेरिका की कुल जनसंख्या भी 36 करोड़ है, जो अमेरिका नहीं कर पाया, वह प्रधानमंत्री मोदी ने आपके लिए कर दिखाया।"


गरीबों के उत्थान के लिए संकल्प

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को छत, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मिले। उन्होंने ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सभी नागरिकों से इस पहल का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top