खनिज अधिकारी सोनू श्रीवास की छापेमार कार्यवाही
करैरा/नरवर। खनिज विभाग ने कलेक्टर के निर्देशनुसार नरवर और करैरा में अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। खनिज अधिकारी सोनू श्रीवास के नेतृत्व में की गई इस छापामार कार्रवाई में नरवर से अवैध मुरम उत्खनन करने वाली JCB मशीन और करैरा में अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
नरवर में अवैध मुरम खनन पर कार्रवाई
आज खनिज विभाग को नरवर क्षेत्र में अवैध मुरम उत्खनन की सूचना मिली, जिसके बाद खनिज अधिकारी सोनू श्रीवास ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से मुरम का उत्खनन करते हुए JCB मशीन जब्त की गई। खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध मुरम उत्खनन की जांच की जा रही है, और अगले कार्य दिवस पर उत्खनन की मात्रा का आंकलन करके अर्थदंड की राशि निर्धारित की जाएगी। इस मामले को कलेक्टर न्यायालय में भेजा जाएगा।
करैरा में अवैध भंडारण पर सख्त कार्रवाई
इसी दौरान, करैरा में मंडी पेट्रोल पंप के सामने संचालित एक अवैध रेत फड़ पर भी कार्रवाई की गई। खनिज विभाग की टीम ने पाया कि यहां बिना अनुमति के रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया गया, जो अवैध भंडारण में उपयोग हो रहा था। ट्रैक्टर को करैरा थाने की सुपुर्दगी में रखा गया है, और उसके खिलाफ अवैध भंडारण के तहत कार्यवाही की जाएगी।
खनिज अधिकारी सोनू श्रीवास का कहना,
"करैरा में बिना परमिशन के अवैध रेत का भंडारण पाया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर अवैध भंडारण के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं नरवर में मुरम उत्खनन करते समय JCB जब्त की गई है, और अगले कार्य दिवस पर उत्खनन की मात्रा का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद अर्थदंड की राशि तय की जाएगी और मामला कलेक्टर न्यायालय में भेजा जाएगा।"खनिज विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले में अवैध खनन की रोकथाम की जा सके और प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।