शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़ द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कन्ट्रॉल रूम में क्राइम मीटिंग ली गई। क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा की गई एवं मीटिंग के दौरान मौजूद अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गए।
जैसे थाने में आने वाले फरियादी से अच्छा व्यवहार करेंगे एवं गंभीरता से उनकी समस्या को सुनकर उचित कार्यवाही करेंगे।
2. चिन्हित एवं गंभीर अपराधों में कार्यरवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर निराकरण करेंगे।
3. एसीएसटी के प्रकरणों मे तत्काल कार्यवाही करेँगे ।
4. महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पीड़िता को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाऐंगें एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
5. थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों स्मैक,गांजा, जुआ, सट्टा आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगायेंगे ।
6. थाना क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनये रखने के लिए असमाजिक तत्वों पर कर्यवाही करेंगे, बारन्टीयों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामिल करायेंगे ।
7. सी.एम हेल्पलाईन एंव जनसुनवाई की शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उचित कार्यवाही करेंगे।